Serum Institute of India (SII), the world’s largest vaccine manufacturer by volume, Gavi, the Vaccine Alliance, a public–private global health partnership that aims to increase access to immunisation in poor countries, and the Bill & Melinda Gates Foundation would accelerate the manufacture and delivery of up to 100 million doses of safe and effective coronavirus disease (Covid-19) for India and other low- and middle-income countries (LMICs) as part of the Gavi COVAX AMC, a mechanism within the COVAX Facility, the Pune-based firm announced on Tuesday.
कोरोनावायरस के मामले भारत समेत दुनियाभर में बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 61 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं इस बीच कोरोना वैक्सीन को खोजने का काम भी तेजी से चल रहा है. इस बीच एक अच्छी खबर आई है पुणे स्थित सीरम इंस्टीच्यूट से. सीरम इंस्टिट्यूट ने ऐलान किया है कि वह भारत समेत दूसरे कम और मध्यम आय वाले दूसरे देशों के लिए 100 मिलियन अतिरिक्त कोरोना वैक्सीन की खुराक बनाएगी.
#Coronavirus #COVAX #CoronaVaccine #OneindiaHindi